मशहूर उद्योगपति अतुल्य मफतलाल की पत्नी शीतल मफतलाल को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. शीतल मफतलात पर विदेश से लाए गए जेवर पर पूरी डूयटी नहीं चुकाने का आरोप लगा है.
शीतल मफतलाल रविवार रात ब्रिटिश एअरवेज़ से लंदन से मुंबई आईं थी लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर शीतल को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया. शीतल के पास से 51 लाख के कीमती पत्थर जड़े जेवर मिले जिनमें से शीतल सिर्फ 30 लाख के जेवर पर ड्यूटी चुकाने के पेपर्स अधिकारियों को दिखाने में कामयाब रहीं.
कस्टम विभाग का आरोप है कि बाकी 21 लाख के जेवर पर शीतल ने ड्यूटी नहीं चुकाए. शीतल को इंडियन कस्टम एक्ट की धारा 135 के तहत गिरफ्तार किया है. शीलत को फिलहाल मुंबई के किला कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है.