गणतंत्र दिवस पर शनिवार को उस दिलेर जवान की शहादत का भी सम्मान हुआ, जो आतंक का रास्ता छोड़कर सेना में शामिल हुए और दहशतगर्दों से लड़ते हुए आखिरी सांस ली. शहीद लांस नायक नजीर वानी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित एट-होम कार्यक्रम में शहीद के परिवार से खास मुलाकात की. परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मुलाकात की.
वतन की हिफाजत करते हुए अपने फर्ज पर फना हो गए. नजीर वानी जो शोपियां में आंतकियों के लड़ता हुआ शहीद हो गया, जो कभी खुद आतंकियों की पलटन का हिस्सा था. जिसने कभी आतंकियों के उकसावे पर बंदूक उठाई थी, लेकिन, जब आंखों से पर्दा हटा तो आतंकी चोला उतारकर सेना की वर्दी पहनी और अपनी सांस देश के नाम कर दी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi met the family of Lance Naik #NazirAhmadWani, at the "At Home" function at Rashtrapati Bhavan earlier today. Lance Naik Nazir Ahmad Wani lost his life while killing 6 terrorists in an operation in Kashmir, and was awarded the Ashok Chakra today pic.twitter.com/vM3AHDMqkW
— ANI (@ANI) January 26, 2019
शोपियां में एनकाउंटर, आतंकियों से लड़ते शहीद हुए नजीर वानी
बात पिछले साल नवंबर की है. सेना को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. 6 आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. सेना की इस टीम में लॉन्स नायक नजीर वानी भी थे. आतंकियों को भारी गोली बारी के बीच भी लांस नायक नजीर वानी ने एक आतंकी को मार गिराया और बुरी तरह से जख्मी हो गए, लेकिन, हौसला नहीं हारे. आतंकियों की गोलियों की परवाह नहीं की. आतंकियों के सामने पहाड़ की तरह खड़े हो गए, जिससे आतंकी भागने में कामयाब न हो सके. आतंकियों ने नजीर को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों से लड़ते हुए नजीर वाऩी शहीद हो गए.
Delhi: President Ram Nath Kovind meets the family of Lance Naik #NazirAhmadWani, at the "At Home" function. Lance Naik Nazir Ahmad Wani lost his life while killing 6 terrorists in an operation in Kashmir, and was awarded the Ashok Chakra today. pic.twitter.com/0w1ZGpcf2b
— ANI (@ANI) January 26, 2019
2004 में किया सरेंडर, फिर दिखाया अदम्य शौर्य
भारत सरकार ने शहीद लॉन्स नायक नजीर वानी के अदम्य शौर्य को सलाम करते अशोक चक्र से सम्मानित किया है. ये पहला मौका है जब सरकार ने आतंक की राह से लौटे किसी जवान को देश के इतने बड़े सम्मान से नवाजने का फैसला किया है. नजीर वाऩी ने 2004 में सरेंडर किया था. उसके बाद भारतीय सेना में शामिल हुए और भारतीय सेना की परंपरा को आगे बढ़ाया.
एट-होम कार्यक्रम में परिवार से मिले राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री#WATCH: At President Ram Nath Kovind's "At Home" function, Defence Minister Nirmala Sitharaman meets the family of Lance Naik #NazirAhmadWani, who lost his life while killing 6 terrorists in an operation in Kashmir, and was awarded the Ashok Chakra today. pic.twitter.com/O7KOeSelzJ
— ANI (@ANI) January 26, 2019
शनिवार को शहीद की पत्नी महजबीं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र दिया. इसके बाद राष्ट्रपति ने एट-होम कार्यक्रम में परिवार से खास मुलाकात की. राष्ट्रपति के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी परिवार से मुलाकात करते हुए नजीर वानी की शहादत को याद किया. इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.