scorecardresearch
 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. रामनवमी को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'रामनवमी के उल्लास भरे अवसर पर मैं अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.'

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. रामनवमी को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'रामनवमी के उल्लास भरे अवसर पर मैं अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.'

Advertisement

 May the example of Rama as Maryada Purushottam inspire us to achieve nobility in thought, word and deed #PresidentMukherjee

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में राम का जीवन हमारे विचारों, शब्दों और कार्यों में श्रेष्ठता लाने की प्रेरणा दें. भगवान हम लोगों के हृदय में संकटों एवं दुख के क्षणों में उचित एवं निष्पक्ष आचरण करने की संभावना संचारित करें.'

 राम नवमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें ! pic.twitter.com/EWJkxrnxGe

इधर, प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'रामनवमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.' भगवान राम का जन्मोत्सव देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन उनकी जन्मभूमि अयोध्या में विशेष आयोजन होता है और देशभर में जुलूस निकाले जाते हैं.

 

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement