राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश दी है. देशभर में आज से गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देगी. मुंबई में लालबाग के राजा और सिद्धिविनायक मंदिर में खास रूप से तैयारियां की गई हैं. गणेश उत्सव खास रूप से पूरे महाराष्ट्र और गुजरात में धूमधाम से मनाया जाता है. आतंकी धमकियों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत के त्योहार देशवासियों को एक साथ जोड़ने का काम करते हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि गणेश पूजा आमजनों की भावनाओं को एक साथ जोड़ने का काम करता है और धर्मनिरपेक्षता की भावना विकसित करता है. उन्होंने देशवासियों के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जाता है, जो सुख, शांति और सौभाग्य के देवता हैं. इस अवसर पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी व भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी पर बधाई दी.