scorecardresearch
 

ईद पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बधाई दी

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद- उल-फित्र के अवसर पर लोगों को बधाईयां दी हैं और लोगों से मानवता की सेवा करने की अपील की है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद- उल-फित्र के अवसर पर लोगों को बधाईयां दी हैं और लोगों से मानवता की सेवा करने की अपील की है.

Advertisement

एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में यह त्योहार खुशियों की सौगात लाता है.

उन्होंने कहा, ‘यह त्योहार एकता, दया और सहिष्णुता के प्रति हमारे विश्वास को बढ़ाए और हममें सभी के प्रति भाईचारे एवं सद्भावना का संचार करे.’

उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह शुभ दिन एकता, संपन्नता एवं खुशियां लाए.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाने वाला ईद बलिदान, दयालुता और जरूरतमंदों की सहायता से जुड़ा पर्व है.’उन्होंने कहा कि यह पर्व शांति, संपन्नता एवं खुशियां लाए.

लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, ‘यह न सिर्फ प्रसन्नता एवं उल्लास का अवसर है बल्कि उपयुक्त समय है जब हम गरीबों के प्रति संकीर्ण मानसिकता से उपर उठें.’

Advertisement
Advertisement