राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जूनियर एशिया कप खिताब जीतने वाली भारतीय हाकी टीम को आज बधाई दी. प्रतिभा पाटिल ने एक विज्ञप्ति में कहा फाइनल से संकेत मिलता है कि हमारे पास तनावपूर्ण हालात से वापसी कर पाने का माद्दा है. भारतीय हाकी के लिये यह शुभ संकेत है. राष्ट्रपति पाटिल ने युवा ड्रैग फ्लिकर दिवाकर राम और टीम कोच ए के बंसल की भी तारीफ की.