scorecardresearch
 

राष्‍ट्रपति ने विश्‍वनाथन आनंद को बधाई दी

राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शतरंज का विश्‍व खिताब जीतने वाले भारत के सुपरग्रैंडमास्‍टर विश्‍वनाथन आनंद को बधाई दी है.  आनंद ने रूस के ब्‍लादिमीर क्रेमनिक को हराकर विश्‍व खिताब पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है.

Advertisement
X
विश्‍वनाथन आनंद
विश्‍वनाथन आनंद

राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शतरंज का विश्‍व खिताब जीतने वाले भारत के सुपरग्रैंडमास्‍टर विश्‍वनाथन आनंद को बधाई दी है. आनंद के नाम जारी अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि आपकी इस शानदार सफलता पर बधाई.

इस संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा है कि आपने अपने लंबे करियर में लगातार शानदार किया है. आपकी सफलता से साबित होता है कि शतरंज की दुनिया में यह मुकाम हासिल करने के लिए आपने कितनी कठिन मेहतत और समर्पण के साथ अपना काम किया होगा.

उल्‍लेखनीय है कि आनंद ने जर्मनी के शहर बॉन में विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप में रूस के ब्‍लादिमीर क्रेमनिक को हराकर विश्‍व खिताब पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा. आनंद ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

Advertisement
Advertisement