scorecardresearch
 

राष्ट्रपति बुधवार को CVC, CIC को दिलाएंगे पद की शपथ

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नव नियुक्त केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी और मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) विजय शर्मा को बुधवार को पद की शपथ दिलाएंगे.

Advertisement
X

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नव नियुक्त केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी और मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी)विजय शर्मा को बुधवार को पद की शपथ दिलाएंगे.

Advertisement

राष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह सीवीसी और सीआईसी के पद की शपथ दिलाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जन खड़गे की सिफारिश के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति ने सोमवार को सीवीसी और सीआईसी की नियुक्तियों को मंजूरी दी.

उनके साथ ही इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक टी एम भसीन को सतर्कता आयुक्त और पूर्व सामाजिक न्याय और अधिकारिता सचिव सुधीर भार्गव को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है.

सीवीसी और सीआईसी का पद पिछले 9 महीने से खाली पड़ा था. केंद्रीय सतर्कता आयोग में सभी सीट भर गई हैं. वहीं केंद्रीय सूचना आयोग में मंजूर 10 पदों में से तीन सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement