दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद गुरुवार को भारत के 14 वें राष्ट्रपति चुने गए. वे बिहार के पूर्व राज्यपाल थे. उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ 7 लाख से अधिक मत हासिल किए. विदेशी मीडिया में भी रामनाथ कोविंद की जाति को लेकर चर्चा की गई. उनकी जाति पर फोकस करके लेख लिखे गए.
द न्यूयॉर्क टाइम्स
अमेरिकन डेली द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी कहानी में राष्ट्रपति चुनाव को जाति के आधार पर संबोधित किया. इस लेख में दलित को भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में चुना जाने के लिए यह "एक रेयर उपलब्धि" बताया. यह भी नोट करता है कि यह कदम "भविष्य के चुनावों में दलित वोट को सुरक्षित करने का एक प्रयास था."
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2019 के आम चुनावों में कोविंद पर फैसले को लेकर बीजेपी को कैसे फायदा हो सकता है. कोविंद का चयन उनकी पहचान के कारण ही किया गया था, न कि उनकी उपलब्धियों के लिए." न्यूयॉर्क टाइम्स की ये रिपोर्ट निलांजन मुखोपाध्याय ने लिखा है. निलांजन एक पत्रकार हैं और मोदी की जीवनी भी लिख चुके हैं.
डॉन
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी हेडलाइन में बीजेपी समर्थित कोविंद को हाइलाइट किया. भारत में बीजेपी समर्थित कोविंद को 14 वां राष्ट्रपति पद पर रूप में चुने जाने के बारे में बताया गया. इस लेख में प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जीत पर कोविंद को बधाई देने के लिए ट्वीट किया था. उसके बारे में बताया गया. रिपोर्ट में 71 वर्षीय नेता के आरएसएस की पृष्ठभूमि का भी जिक्र किया गया है. "कोविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, या राष्ट्रीय स्वयंसेवी कोर के एक लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं. डॉन ने आगे लिखा है कि यह एक ऐसा समूह है जो एक हिंदू समूह, जिस पर मुस्लिमों के खिलाफ धार्मिक नफरत भड़काने का आरोप है".
द वॉशिंगटन पोस्ट
द वॉशिंगटन पोस्ट की हेडलाइन में भी गरीबी का जिक्र किया गया है. द वॉशिंगटन पोस्ट के इस लेख में कोविंद के शुरुआती दिनों में उनके "गरीब गांव" और उनके जीवन को सर्वोच्च न्यायालय के वकील के रूप में और बाद में, एक भाजपा के राजनेता के बारे में बताया गया. इस आलेख में यह भी शामिल है कि भारतीय राष्ट्रपति की शक्तियां कुछ हद तक औपचारिक हैं, जैसे राष्ट्रपति पद का त्याग करने का अधिकार. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कोविंद की दलित पहचान का उल्लेख करने से इनकार कर दिया था, इस लेख में बताया गया है कि कैसे कोविंद की जीत भाजपा और दलितों के बीच इसके समर्थन आधार पर हो सकती है.
द गार्डियन
गार्डियन ने लिखा है- भारतीय राष्ट्रपति आम तौर पर औपचारिक पद है. कोविंद "राजनीतिक संकट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं." भारत के पिछड़ी जाति के नेता को राष्ट्रपति पद पर मोदी गठबंधन को बढ़ावा देने के लिए चुना गया है. यह नोट करता है कि कोविंद की अध्यक्षता सत्ता के पदों पर सरकार की पकड़ है. लेख में आगामी उपराष्ट्रपति चुनावों में भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी पर भी जानकारी शामिल है.