देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद की घोषणा कर दी गई है. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जरूरी वोट मिल चुके हैं. उन्हें कुल 7 लाख दो हजार 44 वोट मिले जबकि जीत के लिए उन्हें सिर्फ 5,52,243 वोट चाहिए थे. आपको यह भी बता दें कि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को सिर्फ 3,67,314 वोट ही मिले. स्पष्ट जीत के साथ ही लोगों ने अगले राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद को बधाई देना भी शुरू कर दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतगणना के वक्त ही दोपहर करीब तीन बजे ही रुझानों को देख ट्विटर पर राम नाथ कोविंद को अगले राष्ट्रपति बनने की बधाई दे डाली थी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राम नाथ कोविंद जी को बधाई, जो हमारे अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं."
Congratulations to Ram Nath Kovind Ji, who will be our next President
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 20, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घोषणा के साथ ही ट्वीट कर राम नाथ कोविंद को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "श्री रामनाथ कोविंद जी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र 'भारत' के 14वें राष्ट्पति बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।"
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविंद को बधाई देते हुए दो तस्वीरें ट्वीट कीं जिसमें से एक आज से 20 साल पहले की थी जबकि एक वर्तमान की.श्री राम नाथ कोविंद जी को #PresidentialElection में मिली ऐतिहासिक विजय व उनके भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/FtP9JzgXTz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2017
20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect. pic.twitter.com/IkhnOtYf8N
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्विटर पर रामनाथ कोविंद के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की और उन्हें जीत की शुभकामना दी.