scorecardresearch
 

कोविंद VS मीरा- जानें किस राज्य में किसको कितने मिले वोट

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है. संसद के बैलेट के अलाव राज्यों में विभिन्न दलों और नेताओं की वोटिंग और क्रॉस वोटिंग पर सबकी निगाहें टिकी हैं. देखते हैं रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार को किस राज्य में कितने वोट मिले. अभी तक कुल वोट 1965 पड़े हैं, जिनकी वैल्यू - 684179 है. इनमें से रामनाथ कोविंद - 1389 वोट जिनकी वैल्यू - 479585 है. वहीं मीरा कुमार को 576, वैल्यू - 204594 है.

Advertisement
X
अभी तक कोविंद मीरा से आगे
अभी तक कोविंद मीरा से आगे

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है. संसद के बैलेट के अलाव राज्यों में विभिन्न दलों और नेताओं की वोटिंग और क्रॉस वोटिंग पर सबकी निगाहें टिकी हैं. देखते हैं रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार को किस राज्य में कितने वोट मिले. अभी तक कुल वोट 1965 पड़े हैं, जिनकी वैल्यू - 684179 है. इनमें से रामनाथ कोविंद - 1389 वोट जिनकी वैल्यू - 479585 है. वहीं मीरा कुमार को 576, वैल्यू - 204594 है. रामनाथ कोविंद को अभी तक मिले 5,49,703 वोट मिले हैं. जीत के लिए चाहिए 5,52,243 वोट चाहिए. राजस्थान, ओडिशा, नगालैंड, महाराष्ट्र, मिजोरम की गिनती भी पूरी हो चुकी है

राज्यों की लिस्ट - 

गोवा - रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11

गुजरात - रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49 

हरियाणा - रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16

Advertisement

हिमाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37 

जम्मू-कश्मीर - रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30

झारखंड - रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26 

आंध्र प्रदेश - रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0

अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24 

असम - रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460

बिहार - रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867

LIVE: राष्ट्रपति चुनाव नतीजे की लाइव खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement