फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अपना तीन-दिवसीय भारत दौरा संपन्न कर मंगलवार शाम फ्रांस लौट गए. इससे पहले वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित एटहोम कार्यक्रम में शामिल हुए. सोमवार को 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में ‘एटहोम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति समेत वीवीआईपी लोगों के साथ परंपरागत रूप से शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का दौर चला और राष्ट्रगान के बाद प्रणब मुखर्जी ने विशाल मुगल गार्डन में एक विशेष रास्ते पर चलकर अन्य आगंतुक लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता से मिलने के लिए विशेष रास्ते बनाए गए थे. इससे पहले ऐसे मौकों पर राष्ट्रपति अपनी सुरक्षा को थोड़ी दूरी पर रखते थे और उदारता से लोगों से मिलते थे.
सुरक्षा पाबंदियां लागू होने के बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपति वीवीआईपी घेरे में बैठे थे, जिसका दायरा इस बार बढ़ाकर इसमें कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तथा पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं को शामिल किया गया.
मोदी भी निर्धारित पथ पर चले और उन्होंने दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने कुछ पल ठहरकर बच्चों से बातचीत भी की.
वीवीआईपी घेरे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरण जेटली और कई कैबिनेट मंत्री बैठे थे. चाय के दौरान जेटली को वीवीआईपी घेरे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इस बार इस घेरे में वायु सेना के मार्शल 96 वर्षीय अर्जन सिंह के लिए एक विशेष स्थान चिनिह्त था.