मुंबई में हुए आतंकी हमले की आज 9वीं बरसी है. आज के दिन साल 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई को धमाकों से दहला दिया था. करीब 60 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 166 लोगों की जान गई थी. मुंबई हमले की बरसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने मुंबई हमले को याद करते हुए लिखा, नौ साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए हम उन परिवारों के साथ शोकाकुल हैं जिनके अपने हमेशा के लिए बिछुड़ गए और हम उन सुरक्षा-कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने हैवानियत से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी. एक अन्य ट्वीट पर लिखा गया, 'आज के दिन, हम आतंकियों का सामना करते हुए उसे पूर्णतया परास्त और समाप्त करने का तथा अपने देशवासियों, अपने देश और पूरे विश्व को ओर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हैं.
आज के दिन, हम आतंकवाद का सामना करते हुए उसे पूर्णतया परास्त और समाप्त करने का तथा अपने देशवासियों, अपने देश और पूरे विश्व को ओर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 26, 2017
मुंबई हमला भारत में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में गिना जाता है. इसमें आतंकियों से लड़ते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारी भी शहीद हुए थे. बरसी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा, '26/11/2008 को मुंबई में कई जगह हुए आतंकी हमले उनकी कायरता को दिखाते हैं. आतंक के खिलाफ खड़े हो होकर अपने वीर जवानों को याद करें, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं'.
On 26/11/2008 terrorists attacked many places in Mumbai and showed their deplorable cowardice. Let us stand against terrorism and pay tribute to our brave security personnel who sacrificed their lives for our security. We pray for all those who lost their lives in this attack.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 26, 2017
हमले की बरसी पर मुंबई पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि मरीन लाइन के पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक में मुंबई पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पुलिस और पीड़ित परिवारों के सदस्य हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.