राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर आ रहे भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर के बुधवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसका पंखा एस्बेस्टोस की छत से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना में सभी गणमान्य लोग सुरक्षित रहे.
भारतीय वायुसेना ने पाटिल के हेलीकाप्टर के पंखे एसबेस्टस की छत से टकराने की घटना पर ‘कोर्ट आफ एंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं. इस साल हेलीकाप्टर में उड़ान के दौरान पाटिल दूसरी बार चमात्कारिक ढंग से सुरक्षित बच निकलीं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेलीकाप्टर में 75 वर्षीय राष्ट्रपति के साथ उनके पति देवी सिंह शेखावत तथा उड़ीसा के राज्यपाल एम सी भंडारी भी थे. किसी को चोट नहीं आयी और वे सुरिक्षत हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पांच बजे के आसपास तब हुई जब पुरी से आ रहे हेलीकाप्टर के तीन रोटर पंखे खाली पड़े एक एस्बेस्टस शेड से टकरा गये हालांकि उस वक्त मौसम साफ था.
बीजू पटनायक एयरपोर्ट के निदेशक संजय जैन ने बताया कि टकराने के बाद तीनों पंखे मुड़ गये और शेड की छत उखड गयी. शेड कभी हेंगर होता था और इस समय उसका इस्तेमाल स्टोररूम के रूप में हो रहा था. बहरहाल, भारतीय वायुसेना ने पाटिल के हेलीकाप्टर से जुड़ी घटना पर ‘ कोर्ट आफ एंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं.