फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सारकोजी व्यायाम करने के बाद बीमार पड़ गए थे. एलिसी पैलेस से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि 54 वर्षीय नेता को व्यायाम के बाद बुखार आ गया जिसके बाद उनके चिकित्सक ने उनका परीक्षण किया. सारकोजी ला लैंटर्ने में व्यायाम कर रहे थे.
इसके बाद कार्यालय ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक सूत्र ने बताया कि संभवत: उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया है. सेना के एक हेलिकॉप्टर को अस्पताल के आसपास के जंगल के उपर चक्कर लगाते देखा गया. मई 2007 में राष्ट्रपति बनने वाले सारकोजी व्यायाम के प्रति बहुत उत्साहित रहते हैं और अक्सर उन्हें जॉगिंग करते हुए देखा जाता है.
तीन सप्ताह पूर्व पैलेस ने सारकोजी के वाषिर्क चिकित्सीय परीक्षणों के परिणाम जारी किए थे, जिसमें उन्हें ‘सामान्य’ घोषित किया गया था. सारकोजी को अक्टूबर 2007 में गले की शल्य चिकित्सा के चलते कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.