गणतंत्र दिवस लोकतंत्र पर आधारित हमारे गणराज्य के आदर्शों को याद करने का अवसर है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. 25 जनवरी को राष्ट्रपति देश को संबोधित करते हुए जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं.
26 जनवरी को राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं जबकि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लालकिले पर ध्वजारोहरण करते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति संवौधानिक प्रमुख होते हैं, इसलिए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. 26 जनवरी 2020 को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति देश को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी नारी शक्ति, CRPF कमांडो दिखाएंगी करतब
71वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी 2020 की शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. बता दें कि रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति के तौर पर 2018 में पहली बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया था.
देखें, गणतंत्र दिवस परेड में इस साल क्या है स्पेशल...
राष्ट्रपति के देश के नाम संबोधन को कई माध्यमों से लाइव देखा जा सकता है. दूरदर्शन के सभी चैनलों और ऑल इंडिया रेडियो पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा आप आजतक के लाइव टीवी और आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.
वहीं आजतक की वेबसाइट पर आप गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के संबोधन की खास बातों को जान सकते हैं. साथ ही गणतंत्र दिवस से जुड़ी सभी खबरें पढ़ भी सकते हैं.