scorecardresearch
 

अस्पताल में भर्ती हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, एंजियोप्लास्टी के बाद सेहत में सुधार

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुखर्जी को सीने में दर्द की श‍िकायत के बाद शनिवार को यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुखर्जी को सीने में दर्द की श‍िकायत के बाद शनिवार को यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

79 साल के मुखर्जी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों ने उनके हृदय में एक अवरोध हटाने के लिए एक स्टेंट लगाया है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने विभिन्न जांच को लेकर उन्हें एक दिन के लिए निगरानी में रखा, जिस दौरान उन्होंने एक रक्तवाहिनी में अवरोध का पता लगाया. डॉक्टरों ने फौरन ही एंजियोप्लास्टी की और एक स्टेंट लगा दिया.

‘कॉरनेरी एंजियोप्लास्टी’ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत हृदय की अवरूद्ध या तंग रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. इस प्रक्रिया से हृदय की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह में सुधार होता है.

राष्ट्रपति भवन के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने कहा, 'राष्ट्रपति अस्पताल में निगरानी में हैं और हम सोमवार तक उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.'
(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement