तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही राष्ट्रपति सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सीएम जयललिता की हार्ट अटैक पड़ने की खबर से व्यथित हूं.
Distressed to hear about CM Jayalalithaa suffering a cardiac arrest, my prayers for her speedy recovery #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 4, 2016
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सीएम जयललिता की गंभीर हालत के बारे में जानकर दुखी हूं और प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.
Feeling bad to know abt da critical condition of TN CM Selvi Jayalalitha. Praying fr her speedy recovery and quick response 2 the treatment.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) December 4, 2016
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे जयललिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं और उनके ठीक होने की प्रार्थना करती हैं.
Very concerned about the health of Jayalalitha Ji. Like my friends in Tamil Nadu, I am praying for her speedy recovery. May God bless her
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 4, 2016
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जयललिता की सेहत पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
Totally worried about the health of #Jayalalithaa Ji. Wishing and Praying for speedy recovery. Let's all pray for her.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 4, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैं जयललिता के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
Praying for Jayalalithaa ji's quick recovery. I hope she gets better very soon
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 4, 2016