अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया और लैंगिक समानता एवं न्याय पर आधारित दुनिया के निर्माण के लिए प्रयास करने की अपील की.
मुखर्जी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए महिलाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.’
राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘आठ मार्च को इस दिन के समारोह हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने में खुद को समर्पित करने का मौका है. हमें एक ऐसी दुनिया के निर्माण का प्रयास करना चाहिए जो लैंगिक समानता और न्याय पर आधारित हो. महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए और उन्हें सम्मान एवं गरिमा के साथ देखा जाना चाहिए.’ वहीं महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने पुरुषों से महिलाओं का सम्मान करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने, उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाने या महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध में शामिल ना होने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली की सामाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास और शिक्षा मंत्री किरण वालिया ने कहा, ‘लोगों को महिलाओं के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों को हतोत्साहित करना चाहिए और एक सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना चाहिए ताकि महिलाओं का भविष्य भी सुरक्षित एवं प्रगतिशील हो.’