राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है.
राष्ट्रपति ने दी नववर्ष की बधाई
राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर करे नव वर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए, जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सकें.'
महामहिम ने आगे कहा, 'हमें अपने अंदर प्रेम, करुणा और सहिष्णुता स्थापित कर ऐसा प्रबुद्ध समाज बनाना चाहिए, जहां शांति और समन्वय हो.' उन्होंने देशवासियों से मनुष्य और प्रकृति के बीच के पारस्परिक संबंधों को संरक्षित रखने की दिशा में काम करने की अपील भी की. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि आइए, सभी मिलकर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएं.