राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शानदार उपलब्धियां अर्जित करने वाली 100 महिलाओं के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया.
राष्ट्रपति सचिवालय के बयान के अनुसार, इन 100 महिलाओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के सहयोग से एक देशव्यापी प्रतियोगिता और जन-भागीदारी द्वारा किया था. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर 15 जुलाई, 2015 को 100 वुमेन नामक इस प्रतिस्पर्धा की घोषणा की थी.
इसके माध्यम से 20 श्रेणियों के लिए 447 नामांकन प्राप्त हुए थे. निर्णायक मंडल ने इनमें से 200 महिला उम्मीदवारों का चयन किया था. चुनी गई 200 महिला उम्मीदवारों के नाम पर 30 दिसंबर 2015 से लेकर 20 दिसंबर 2015 तक मतदान कराया गया था. इसके आधार पर 100 महिलाओं का चयन किया गया.
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इन 100 महिलाओं के बारे में पोस्ट साझा कर उनके साहस को सलाम किया.
Last year India’s Ministry of Women & Child Development launched an effort in India called the #100Women Initiative,...
Posted by Mark Zuckerberg on Friday, January 22, 2016