राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने आज बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया. आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
Delhi: President Pranab Mukherjee pays tribute to Dr. Babasaheb Ambedkar on his death anniversary. pic.twitter.com/pU2hr7zTPQ
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
मुखर्जी, अंसारी और मोदी ने दलित उत्थान के लिए काम करने वाले बाबा साहेब की संसद भवन के बगीचे में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Dr. Babasaheb Ambedkar on his death anniversary. pic.twitter.com/sVEtfA5Iw0
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
मोदी ने अंबेडकर की प्रतिमा के साथ खींची गई अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर डाला और साथ में लिखा, ‘डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करता हूं.’ अन्य लोगों के साथ सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री टी सी गहलोत भी इस अवसर पर मौजूद थे. अंबेडकर की याद में देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
LK Advani, Former PM Manmohan Singh to pay tribute to Dr. Babasaheb Ambedkar on his death anniversary. pic.twitter.com/PiZvP6hjZP
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015
भारतीय संविधान के प्रमुख रचनाकार बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था.
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis pays tribute to Dr. Babasaheb Ambedkar on his death anniversary. pic.twitter.com/vzQgJlzm8r
— ANI (@ANI_news) December 6, 2015