राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वियतनाम की चार दिनों की सरकारी यात्रा पर रविवार को रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान वे वहां के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे और सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दौरा भी करेंगे.
मुखर्जी अपने वियतनामी समकक्ष त्रुओंग तान सांग, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव नेगुयेन फू त्रोंग, प्रधानमंत्री नगुयेन तान दुंग और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष नगुयेन सिन्ह हुंग से राजधानी हनोई में मुलाकात करेंगे. वे हो ची मिन्ह सिटी की भी यात्रा करेंगे.
मुखर्जी का पूरे शिष्टाचार के साथ स्वागत किया जाएगा. उनके इस दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है.
राष्ट्रपति मुखर्जी ने वियतनाम यात्रा पर रवाना होने से एक दिन पूर्व शनिवार को कहा कि भारत की पूर्वोन्मुखी नीति में वियतनाम 'महत्वपूर्ण स्तंभ' है.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब उनकी वियतनाम के अपने समकक्ष त्रुओंग तान सांग से मुलाकात होगी तब यह साझेदारी और मजबूत होगी.