scorecardresearch
 

आज ट्विटर पर एंट्री लेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब हाइटेक हो जाएंगे. मंगलवार से वह ट्विटर पर आ जाएंगे. 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' नाम से वह फेसबुक पर पहले से ही हैं. वहां उन्हें 5.4 लाख लोग लाइक करते हैं. ट्विटर पर आने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे.

Advertisement
X
President Pranab Mukherjee
President Pranab Mukherjee

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब हाइटेक हो जाएंगे. मंगलवार से वह ट्विटर पर आ जाएंगे. 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' नाम से वह फेसबुक पर पहले से ही हैं. वहां उन्हें 5.4 लाख लोग लाइक करते हैं. ट्विटर पर आने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे. गौरतलब है कि कुछ ही दिन में उनके कार्यकाल के दो साल पूरे होने वाले हैं.

Advertisement

अपने ट्विटर अकाउंट के साथ उन राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जो सोशल मीडिया पर जनता से सीधा संवाद करते हैं. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है.

ज्यादातर राष्ट्राध्यक्ष ट्विटर पर सक्रिय हैं. 'द ट्विप्लोमेसी स्टडी 2014' के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 83 फीसदी के राष्ट्राध्यक्ष ट्विटर पर मौजूद हैं. वहीं 68 फीसदी सरकारों के अध्यक्ष किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौजूद हैं.

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी आगे हैं. उन्हें 4 करोड़ 38 लाख लोग लाइक करते हैं.

Advertisement
Advertisement