राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब हाइटेक हो जाएंगे. मंगलवार से वह ट्विटर पर आ जाएंगे. 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' नाम से वह फेसबुक पर पहले से ही हैं. वहां उन्हें 5.4 लाख लोग लाइक करते हैं. ट्विटर पर आने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे. गौरतलब है कि कुछ ही दिन में उनके कार्यकाल के दो साल पूरे होने वाले हैं.
अपने ट्विटर अकाउंट के साथ उन राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जो सोशल मीडिया पर जनता से सीधा संवाद करते हैं. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है.
ज्यादातर राष्ट्राध्यक्ष ट्विटर पर सक्रिय हैं. 'द ट्विप्लोमेसी स्टडी 2014' के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 83 फीसदी के राष्ट्राध्यक्ष ट्विटर पर मौजूद हैं. वहीं 68 फीसदी सरकारों के अध्यक्ष किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौजूद हैं.
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी आगे हैं. उन्हें 4 करोड़ 38 लाख लोग लाइक करते हैं.