राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी की हालत गंभीर है. उन्हें दिल्ली के सैन्य अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में भर्ती करवाया गया था. यह जानकारी अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को दी. शुभ्रा मुखर्जी को श्वास संबंधी परेशानी रही है और वह कुछ समय से बीमार हैं.
अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, 'शुभ्रा मुखर्जी' की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है. राष्ट्रपति की पत्नी दिल की मरीज हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
-इनपुट IANS