राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का निधन हो गया है. उनका निधन सुबह 10.51 पर हुआ.
जानकारी के अनुसार शुभ्रा मुखर्जी कुछ दिनों से बीमार थीं. सात अगस्त को उन्हें बीमारी के चलते दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि शुभ्रा मुखर्जी को श्वास संबंधी परेशानी है. उन्होंने ये भी बताया था कि राष्ट्रपति की पत्नी दिल की मरीज हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया था.