राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आज सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में 50वां टेस्ट शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई दी.
पाटिल ने कहा कि यह महान उपलब्धि है जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए. तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 50वां शतक जड़ा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि अनोखी है और उन्होंने उम्मीद जताई कि सचिन आगे भी देशवासियों को खुशी प्रदान करते रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने 50वां शतक लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर को बधाई दी और कहा कि एक और विश्व रिकार्ड बनाकर उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है.
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एक और विश्व रिकार्ड बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है.’ गांधी ने कहा कि ‘वास्तव में यह एक ऐतिहासिक कारनामा है और उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है.’