scorecardresearch
 

Newswrap: छत्‍तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में नए राज्‍यपाल नियुक्त, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ और विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अगर अमेरिका पसंद नहीं है तो यहां से चले जाओ. पढ़ें मंगलवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अनुसुइया उइके (फोटो-ANI)
अनुसुइया उइके (फोटो-ANI)

Advertisement

1- राष्‍ट्रपति ने की छत्‍तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में नए राज्‍यपालों की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, वहीं विश्वभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुसुइया उइके राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं. वहं विश्वभूषण हरिचंदन ओडिशा के पूर्व कानून मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल और देवव्रत आचार्य को गुजरात का राज्‍यपाल बनाया गया था.

2- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, अमेरिका नहीं पसंद तो यहां से चले जाओ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी की 4 महिला नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अगर अमेरिका पसंद नहीं है तो यहां से चले जाओ. राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका एक आजाद देश है. अमेरिका खूबसूरत है और सफल भी है. अगर आप हमारे देश से घृणा करते हैं, अगर आप यहां खुश नहीं हैं तो यहां से जा सकते हैं.

Advertisement

3- PAK के रास्ते अमेरिका जा सकेंगी एअर इंडिया की उड़ानें, आज ही खुला है एयरस्पेस

पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार फिर सारी असैन्य उड़ानें सामान्य रूप से आज से चालू हो जाएंगी. एअर इंडिया ने कहा है कि दक्षिण पाकिस्तान के साथ उड़ानें एक बार फिर शुरू की जा रही हैं. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से अमेरिका जाने वाली विमानों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी. एअर इंडिया के मुताबिक उड़ानों को मजबूरन वियना में रोकना पड़ता था.पाकिस्तान ने सोमवार देर रात 12.41 बजे से अपने हवाई क्षेत्र को सभी तरह के असैन्य उड़ानों के लिए खोल दिया.

4- राज ठाकरे की कांग्रेस-एनसीपी में एंट्री भाजपा-शिवसेना के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. वहीं, विपक्ष भी एकजुट होने की कवायद में जुट गया है. राज ठाकरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार किए जाने बाद उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में एंट्री की सुगबुगाहट तेज हो गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस-एनसीपी-एमएनएस तीनों मिलकर क्या बीजेपी-शिवसेना के विजय रथ को रोक पाएंगे?

Advertisement

5- चंद्रग्रहण: सूतक लगते ही 12 घंटे के लिए बंद हुए चारधाम के कपाट

आज 16 जुलाई देर रात 1 बजकर 32 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. खास बात यह है कि यह इस सदी का पहला और साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. जो कि ठीक 4.30 बजे से शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं और कोई पूजा अर्चना नहीं होती.

Advertisement
Advertisement