राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को शिरडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने शिरडी से मुंबई के लिए पहली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाई. यहां राष्ट्रपति के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थेे.
#PresidentKovind inaugurates Shirdi International Airport & flags off inaugural flight from Shirdi to Mumbai pic.twitter.com/H6yjivYPCj
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 1, 2017
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद आज अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ. 1 अक्टूबर 2017 उन्होंने अपने जीवन के 71 बसंत पूरे किए हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्रपति महोदय को 125 करोड़ भारतीयों खासतौर पर गरीब और वंचित लोगों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील पाया.
Birthday wishes to Rashtrapati ji. May Almighty bless him with a long and healthy life devoted to the service of our nation @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2017
Since his tenure began Rashtrapati ji has endeared himself to the people of India through his simple & compassionate nature @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2017
I have always found Rashtrapati ji to be sensitive towards the aspirations of 125 crore Indians, especially the poor and marginalised.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने कार्यभार संभालते ही अपने सहज और दयालु स्वभाव से देश के लोगों को लुभाया है. मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की.
शिरडी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुंबई जाएंगे. इससे पहले शिरडी में साईं बाबा की समाधि के सालाना महोत्सव की शुरुआत करेंगे. फिर राष्ट्रपति कोविंद मुंबई लौटेंगे और एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह शहरी महाराष्ट्र के खुले में शौच से मुक्त की घोषणा करेंगे. इसके बाद उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.