scorecardresearch
 

राष्ट्रपति की शुभकामनाएं, कहा- प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को दीपों के पर्व दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने देशवासियों से सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया.

Advertisement
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-PIB)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-PIB)

Advertisement

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वह इस त्योहार की खुशियों को कमजोर और वंचित तबके के साथ साझा करें.

राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर मैं भारत और दुनियाभर में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह त्‍योहार देशवासियों में आपसी भाईचारा और एकता स्‍थापित करने का अवसर है.'

उन्होंने कहा, 'दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है. आइए, हम इस महान पर्व पर वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए अपनी खुशियों को अधिक से अधिक बांटें.' राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर सभी देशवासियों से प्रदूषण मुक्‍त और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्‍प लेने का भी आग्रह किया.

Advertisement
Advertisement