भारतीय वायुसेना के लडाकू विमान सुखोई में उडान भरने वाली पहली महिला बनने के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल देश के एकमात्र विमानवाहक जहाज आईएनएस विराट पर सवार हुई.
भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमाण्डर ने इस अवसर पर भारतीय नौसेना और भारतीय जलक्षेत्र के अन्य साझीदारों की 26/11 तरह के हमले की पुनरावृत्ति रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये सराहना की.
74 वर्षीय पाटिल ने युद्धपोत में तकरीबन 3 घंटे बिताने के वहां मौजूद नौसैनिक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘ नौसेना और अन्य ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिये उत्कृष्ठ परिचालन प्रक्रिया अपना रहे हैं. ’’ नीली साड़ी और नौसेना की टोपी पहनी राष्ट्रपति ने कहा ‘‘मुंबई पर पिछले साल हुआ आतंकी हमला उस नुकसान की वीभत्स याद दिलाता है कि जो भारत में समुद्री मार्ग का इस्तेमाल करने वाले तत्व पहुंचा सकते हैं. ‘‘ उन्होंने कहा ‘‘हमारी समुद्री सीमाओं की रक्षा करने तथा व्यापार एवं अन्य गतिविधियों के लिये शांतिपूर्ण माहौल मुहैया कराने के लिये देश ने हमारे समुद्री बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास जताया है. ’’