scorecardresearch
 

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम और सोनिया ने जताया शोक

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलोर में आज हुई विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलोर में आज हुई विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति शोक जताते हुए सरकार ने संप्रग-दो की पहली वषर्गांठ पर आज शाम आयोजित होने वाले समारोह को रद्द कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को दो लाख रूपये और घायल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की है.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मरने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी को झोलने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के निवास पर आज शाम होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के निवास पर आज संप्रग-दो सरकार की प्रथम वषर्गांठ का समारोह होना था. इस मौके पर आयोजित रात्रि भोज को भी रद्द कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए गृह मंत्री पी चिदंबरम और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से बात की. दुबई से चला एयर इंडिया का एक एक्सप्रेस विमान आज सुबह मंगलोर हवाई अड्डे पर उतरने के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विमान दुर्घटनाग्रस्त में मरने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक और दुख जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और आशा जताई कि घायलों को राहत पहुंचाने के लिये तत्काल आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

Advertisement
Advertisement