शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने रविवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें वरिष्ठ नेता पी ए संगमा का नाम अगले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया था. पार्टी ने कहा कि इस विषय पर अभी चर्चा नहीं हुई है.
पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा, 'इसमें संगमा जी की रूचि हो सकती है. लेकिन हमने पार्टी के भीतर इस पर चर्चा नहीं की है. हमारी पार्टी की कार्यकारी समिति 25 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें इस विषय पर चर्चा हो सकती है. अनवर ने जोर दिया कि राकांपा, संप्रग का हिस्सा है और राष्ट्रपति पद के चुनाव में हम सत्तारूढ गठबंधन के साथ चलेंगे.
उन्होंने कहा, ‘हम संप्रग का हिस्सा हैं और हम साथ साथ चलेंगे. हम आमसहमति के साथ खड़े होंगे.' उनकी यह टिप्पणी उस समय सामने आई है जब एक खबर में दावा किया गया था कि संगमा अगले राष्ट्रपति के चुनाव में राकांपा के उम्मीदवार होंगे.