scorecardresearch
 

लालू की नीतीश को दो टूक, कोविंद को समर्थन देना ऐतिहासिक भूल होगी

RJD नेता लालू प्रसाद यादव बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश के ख‍िलाफ खुलकर सामने आए हैं. लालू प्रसाद यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि विपक्ष ने सब ने मिलकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का कैंड‍िडेट चुना है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

Advertisement

RJD नेता लालू प्रसाद यादव बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश के ख‍िलाफ खुलकर सामने आए हैं. लालू प्रसाद यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि विपक्ष ने सब ने मिलकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का कैंड‍िडेट चुना है. मीरा कुमार एक अनुभवी नेता हैं. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में भी उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा शानदार रहा. जगजीवन राम की बेटी हैं. इसलिए नीतीश कुमार को उनका समर्थन करना चाहिए.

आज विपक्ष की 17 पार्टियां की सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई जिसमें सभी लोगों ने मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. लालू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार को भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि विचारधारा की लड़ाई बड़ी है. मैं भी उनसे बात करूंगा कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.लालू ने साफ कहा कि कोविंद को समर्थन देना नीतीश की ऐतिहासिक भूल होगी.

Advertisement
लालू यादव ने कहा, ' हम पार्टी फास‍िस्ट ताकतों को दूर करने के लिए हम इकट्ठा हुए थे. मीरा कुमार बिहार की बेटी , दलितों के महान नेता जगजीवन राम की बेटी हैं. अगर कांग्रेस कहती तो भी हम बीजेपी के प्रत्याशी का समर्थन नहीं करते. नीतीश कुमार ने इस बारे में हमसे राय लेने की जरूरत नहीं समझी. यह किसी व्यक्ति के अच्छे या बुरे होने हम व्यक्ति के सुंदरता की बात नहीं करते, आइडियोलॉजी की बात करते हैं.'

लालू ने कहा कि हमको लड़ाई लड़नी है विचारधारा की. इसलिए नीतीश कुमार भी इस पर पुनर्विचार करके मीरा कुमार को समर्थन करेंगे. ऐसा उम्मीद करता हूं. हालांकि नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि वह विपक्ष के उम्मीदवार के समर्थन में है, लेकिन बाद में राम नाथ कोविंद के नाम पर उन्होंने समर्थन दिया. लेकिन हमारी अपील यही है कि तमाम विपक्षी पार्टिया एकजुट हो.

प्रेसिडेंट की उम्मीदवारी को लेकर आंकड़े NDA के पक्ष में है सवाल पर लालू का यह भी कहना है कि हम हार जीत की बात नहीं करते. हम एक विचारधारा की बात करते हैं हार-जीत से बड़ी एक विचारधारा होती है. उस लड़ाई के लिए हमने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

लालू यादव ने कहा, ' हम पार्टी फास‍िस्ट ताकतों को दूर करने के लिए हम इकट्ठा हुए थे. मीरा कुमार बिहार की बेटी, दलितों के महान नेता जगजीवन राम की बेटी हैं. अगर कांग्रेस कहती तो भी हम बीजेपी के प्रत्याशी का समर्थन नहीं करते. नीतीश कुमार ने इस बारे में हमसे राय लेने की जरूरत नहीं समझी. यह किसी व्यक्ति के अच्छे या बुरे होने हम व्यक्ति के सुंदरता की बात नहीं करते, आइडियोलॉजी की बात करते हैं.'

Advertisement

सेकुलर दलों से अपील
इसके पहले सोनिया गांधी ने कहा कि मैं सभी सेकुलर दलों से अपील करता हूं कि वे हमें सपोर्ट करें. मीरा कुमार को बसपा ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी भी उनका समर्थन कर सकती है.

आम सहमति होती तो अच्छा रहता: वेंकैया नायडू
विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उतारे जाने पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि विपक्ष ने जो मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह उनका अधिकार है, लेकिन अच्छा होता आम सहमति से राष्ट्रपति चुना जाता. हम लोगों ने भी अपील की थी कि रामनाथ कोविंद को सभी लोग समर्थन करें. आम सहमति बने तो अच्छा है, लेकिन यह उनका फैसला है. हालांकि हमारी जीत पक्की है. हमारे उम्मीदवार जीतेंगे, क्योंकि सिर्फ NDA ही नहीं जेडीयू-बीजेडी नीतीश कुमार और नवीन पटनायक एआईडीएमके तमाम लोगों ने इनको समर्थन दिया है.

दलित उम्मीदवारी पर वेंकैया नायडू का कहना है कि हमने रामनाथ कोविंद को दलित के नाते उम्मीदवार नहीं बनाया है. बल्कि उनके अनुभव, राजनीतिक और संविधानिक तौर पर उनके व्यक्तित्व को देखते हुए ही उनको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. इसलिए इसे दलित से जोड़ना ठीक नहीं है.

नीतीश कुमार के NDA के साथ जुड़ने पर वेंकैया नायडू का कहना है कि उनका समर्थन सिर्फ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए है. इसे ज्यादा नहीं पढ़ना चाहिए और न ही सोचना चाहिए. उन्होंने व्यक्ति को देखकर समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश कुमार के बारे में क्या कहते हैं यह उनका मामला है, लेकिन नीतीश कुमार ने हमारे उम्मीदवार को समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement