scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया और राहुल ने संभाला मोर्चा, मुलायम-ममता-अखिलेश से की बात

राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष की ओर से दमदार प्रत्याशी खड़ा करने की दिशा में कांग्रेस ने कोश‍िशें तेज कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर ममता, मुलायम और लालू यादव से की बात की है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और राहुल गांधी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष की ओर से दमदार प्रत्याशी खड़ा करने की दिशा में कांग्रेस ने कोश‍िशें तेज कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर ममता, मुलायम और लालू यादव से की बात की है. इस सिलसिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की.

जल्दी ही सोनिया मायावती और ममता से मुलाकात भी करेंगी. दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने अखिलेश यादव और शरद पवार से फोन पर बात की. जल्दी ही ममता बनर्जी भी राहुल से मिलेंगी. सोनिया और राहुल डीएमके नेता के स्टालिन से भी मिलेंगे. सूत्रों के अनुसार ये सभी बातें, मुलाकातें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सयुंक्त उम्मीदवारी पर चर्चा के लिए हो रही हैं और जरूरत पड़ी तो सबकी एक साथ मीटिंग भी की जाएगी. गैर राजनीतिक व्यक्तियों के नाम पर भी विचार जारी है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता बाद में गैर बीजेपी सभी दलों से बात भी कर सकते हैं. बाद में आप और बीजद से भी चर्चा की संभावना है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस एक विचारधारा और एक ही व्यक्ति का फैसला थोपने के खिलाफ सबको साथ लाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मोरार जी देसाई और वाजपेयी से अलग हैं मोदी, वो विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं. मोदी से उम्मीद नहीं कि वह आम सहमति बनाने की कोशिश भी करेंगे, इसलिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष.

इससे पहले सोनिया और राहुल अलग-अलग सीताराम येचुरी, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, नीतीश कुमार, शरद यादव, शरद पवार, आई यू एम एल के कुट्टी से मुलाकात कर चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का एक खेमा मानता है कि, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर अगर एनडीए तैयार हो जाये तो आम सहमति हो जाएगी, क्योंकि प्रणब मुखर्जी के करीबी सूत्रों का मानना है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, हां अगर उनके नाम पर सभी सहमत हों तो वो विचार करेंगे. इसके अलावा किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति के नाम पर भी विचार जारी है, जिस पर सभी सहमत हो जाएं.

सूत्रों का ये भी कहना है कि, शरद यादव और शरद पवार के नाम पर भी चर्चा हुई. इसीलिए सोनिया ने शरद यादव और नीतीश कुमार से अलग से मुलाकात की थी. हालांकि, पवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि, वो नहीं लड़ना चाहते.

Advertisement

विपक्ष को एहसास है कि वो नंबर गेम में पीछे है. इसलिए एक विचारधारा और एक ही व्यक्ति यानी मोदी का फैसला थोपने के खिलाफ सबको साथ लाने की कोशिश की जा रही है, जिससे भविष्य में महागठबंधन बनाया जा सके. राष्ट्रहित, भारतीय प्रजातंत्र के मानकों की सुरक्षा, संविधान की जवाबदेही और ज़िम्मेदारी जैसे सिद्धांत के साथ कांग्रेस महागठबंधन को अंजाम देने की तैयारी में है.

इस बारे में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरेजवाला ने यह स्वीकार किया कि सोनिया जी और राहुल जी तमाम विपक्षी नेताओं से मिलकर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement