राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को बिरसा मुंडा जेल पहुंच कर आरजेडी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनसे सहानुभूति प्रकट की.
आरजेडी के झारखंड विधायक संजय प्रसाद यादव अभिजीत को अपनी गाड़ी में लेकर रविवार की शाम बिरसा मुंडा जेल पहुंचे जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. बाद में उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की.
इससे पहले अभिजीत रामगढ़ स्थित सिद्ध माता मंदिर छिन्नमस्तका के दर्शन के लिए गये और वहां मां की पूजा अर्चना की.
लालू से हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर अभिजीत ने कुछ नहीं कहा. लेकिन संजय प्रसाद यादव ने बताया कि राष्ट्रपति के पुत्र ने लालू के साथ सहानुभूति जतायी.
अभिजीत मुखर्जी पश्चिम बंगाल की जंगीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.