scorecardresearch
 

राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, आडवाणी और बादल को मिला पद्मविभूषण

राष्ट्रपति भवन में सोमवार को अलग-अगल क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा. मौका था पद्म पुरस्कार समारोह का. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिवंगत पंडित मदन मोहन को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा.

Advertisement
X
प्रकाश सिंह बादल को पद्मविभूषण से सम्मानित करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
प्रकाश सिंह बादल को पद्मविभूषण से सम्मानित करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति भवन में सोमवार को अलग-अगल क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा. मौका था पद्म पुरस्कार समारोह का. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिवंगत पंडित मदन मोहन को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा.

सलमान खान के पिता ने ठुकराया पद्मश्री

Advertisement

बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को राष्ट्रपति ने पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और मशहूर लेखक प्रसून जोशी को पद्मश्री से नवाजा गया. पहलवान और कोच सतपाल को पद्मभूषण दिया गया. राष्ट्रपति ने इनके अलावा और भी कई हस्तियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया.

प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर उन्हें पहले ही भारत रत्न से सम्मानित कर चुके हैं. खराब सेहत के चहते वाजपेयी राष्ट्रपति भवन के समारोह में शामिल होने में असमर्थ थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement