मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कट्टरता से लड़ने की जरुरत है.
सिंह ने मुंबई के एक पत्रकार की पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि आतंकवाद मस्तिष्क में जन्म लेता है. भेदभाव से असहिष्णुता का जन्म होता है तथा घृणा से हिंसा का जन्म होता और हिंसा में जब विचारधारा मिलती है तो आतंकवाद का जन्म होता है.
उन्होंने कहा कि एक कसाब को फांसी देना इसका हल नहीं है. अन्य भी तब तक सामने आते रहेंगे जब तक कि कट्टर प्रचारकों को नहीं रोका जाता. मैं सभी से कट्टरता से लड़ने का अनुरोध करता हूं.