scorecardresearch
 

15वें दिन भी बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये के पार

मुंबई में रविवार को पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के 80.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 15वें दिन रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा तेल के दाम में रविवार को किए गए संशोधन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव शनिवार के 77.97 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया.

मुंबई में रविवार को पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के 80.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल क्रमश: 69.06 रुपये प्रति लीटर, 71.61 रुपये प्रति लीटर, 73.53 रुपये प्रति लीटर और 72.91 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है.

Advertisement

चार साल में लगातार बढ़ी सरकार की कमाई

सत्ता में आने पर साल 2014-15 में एनडीए सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,32,620 करोड़ रुपये था, 2016-17 में यह बढ़कर 5,24,304 करोड़ रुपये पहुंच गया.

वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों में ही सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,81,803 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 2014-15 के पूरे साल से ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement