प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं ने पेट्रोल, डीजल की बढी कीमतों को वापस लेने से साफ इंकार करते हुये कहा है कि अर्थव्यवस्था में इस वृद्वि को खपाने की पूरी क्षमता है और इससे महंगाई भी नहीं बढेगी.
सउदी अरब से स्वदेश लौटते हुये विमान में संवाददाताओं के सवालों के जबाव में प्रधानमंत्री ने कहा कि कीमतों में किसी भी प्रकार की बढोतरी से कुछ लोगों पर तो असर पड़ता ही है, लेकिन हमें इस मामले में दीर्घकालिक नजरिया अपनाना चाहिये. उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकलुभावन वित्तीय नीतियां लंबे समय में अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक साबित होंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि हम सभी तरह की लोकलुभावन वित्तीय नीतियों का अनुसरण करें तब भी हम लोगों को मुद्रास्फीति से नहीं बचा सकते, देर सबेर इस तरह की नीतियों का असर सामने आयेगा और देश में निवेश माहौल समाप्त हो जायेगा.