scorecardresearch
 

दिल्ली में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम

पिछले दस दिनों में दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे यहां के नागरिकों के घर का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है.

Advertisement
X

पिछले दस दिनों में दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे यहां के नागरिकों के घर का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है.

Advertisement

यद्यपि खुदरा दुकानदारों ने कीमत बढ़ने की वजह शहर में राष्ट्रमंडल खेलों को देखते हुए यातायात प्रभावित होने को बताया है लेकिन अधिकारी एवं थोक व्यापारी इस तर्क से पूरी तरह असहमत हैं. आजादपुर स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सब्जियों की कीमतों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इनके थोक भाव में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि ट्रकों का अंतरराज्यीय आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है.

पिछले दस दिनों में मटर एवं शिमला मिर्च के दाम 20 प्रतिशत बढ़ गए, वहीं फूलगोभी 13.6 प्रतिशत, टमाटर 12.33 प्रतिशत और आलू 8 प्रतिशत तक महंगा हुआ है. आलू के खुदरा दाम 25 रुपये किलो, जबकि प्याज के खुदरा दाम 30 रुपये किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

हरी सब्जियों में फूलगोभी 80 रुपये किलो जबकि मटर और शिमला मिर्च 120-120 रुपये किलो के भाव पर बिक रहे हैं. दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन ब्रह्म यादव ने सब्जियों की बढ़ती कीमतें और राष्ट्रमंडल खेलों के बीच संबंध को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने बताया, ‘आजादपुर मंडी में रात्रि में ट्रकों के आगमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है.

Advertisement
Advertisement