योजना आयोग को विश्वास है कि सूखे के कारण उत्पादन में गिरावट के बावजूद खाद्य पदार्थों की कीमत इस साल के अंत तक कम होगी.
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने संवाददाताओं से कहा कि जहां तक पूरे साल का सवाल है, हम मुद्रास्फीति और खासकर खाने-पीने की चीजों की कीमतों को मुनासिब स्तर पर सीमित करने में कामयाब होंगे. उन्होंने माना कि खाद्य पदार्थों की कीमतें उंची चल रही हैं.
हालांकि मुद्रास्फीति की दर 12 सप्ताह से शून्य से नीचे चल रही है लेकिन दाल, चीनी, फल तथा सब्जियों की कीमतें लगातार उंची बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कई उपाय कर रही है. कैबिनेट की एक समिति कीमतों पर नजर रखे हुए है और स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.