पुरी के प्रसिद्ध लोक नाथ मंदिर के एक पुजारी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर आरोप है कि उसने एक महिला दर्शनार्थी की अर्चना की थाली फेंक दी और उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं उसने महिला का गला दबाने की भी कोशिश की.
भुवनेश्वर की एक महिला ऊषा रानी मोहंती ने मंदिर के पुजारी रविन्द्र नारायण पांडा के खिलाफ पुलिस में इस आशय की शिकायत की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मोहंती ने आरोप लगाया है कि उसने दर्शन के लिए 31 रुपये का टिकट खरीदा था, लेकिन पांडा ने उससे 200 रुपये और मांगे. जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पुजारी ने उसकी अर्चना की थाली उठाकर फेंक दी. उसने उसे परिसर से जबरन निकाल दिया. इतना ही नहीं उसने उसे शाप दिया कि वह विधवा हो जाए.
जब महिला ने उसे आगाह किया कि वह पुलिस में जाएगी तो पुजारी ने उसका गला दबाने की कोशिश की. हैरानी की बात यह रही कि उस समय वहां कई दर्शनार्थी और पुजारी भी थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. सब चुपचाप देखते रहे.