scorecardresearch
 

तमिलनाडु: युवक की हत्‍या में पादरी गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोंगड़ापलयम में 25 साल के युवक की हत्या के आरोप में एक पादरी और चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन कॉलेज के छात्र हैं.

Advertisement
X
पादरी के हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार होने से स्‍थानीय लोग सन्‍न हैं
पादरी के हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार होने से स्‍थानीय लोग सन्‍न हैं

तमिलनाडु के कोंगड़ापलयम में 25 साल के युवक की हत्या के आरोप में एक पादरी और चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन कॉलेज के छात्र हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कोंगड़ापलयम में एक चर्च के पादरी फ्रैंकलिन पॉल (35) ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर अरूललन नाम के युवक को मारने की साजिश रची. पॉल को शक था कि अरूललन का उस लड़की के साथ अफेयर है, जिससे वो अपनी पत्नी से तलाक के बाद शादी करना चाहते थे.

पांचों ने 6 मार्च को अरूललन को कथित तौर सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने उसकी लाश को नहर में फेंक दिया, जिसे दो दिन बाद बरामद किया गया. पांचों की गिरफ्तारी रविवार को हुई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement