प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार में आई बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की. सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए राज्य सरकार की सभी मांगों को हरी झंडी दिखा दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने केंद्र से बिहार के लिए राहत पैकेज की मांग भी की थी. नीतीश ने 1000 करोड़ रुपए तथा एक लाख टन अनाज की मांग की थी. जबकि प्रधानमंत्री ने सवा लाख टन अनाज देने की घोषणा की.