scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया

प्रधानमंत्री ने बिहार में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. मनमोहन सिंह ने हवाई सर्वेक्षण के तुरंत बाद 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा करते हुए राज्य सरकार की सभी मांगों को मान लिया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार में आई बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया.  इसके तुरंत बाद उन्होंने 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की. सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए राज्य सरकार की सभी मांगों को हरी झंडी दिखा दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने केंद्र से बिहार के लिए राहत पैकेज की मांग भी की थी. नीतीश ने 1000 करोड़ रुपए तथा एक लाख टन अनाज की मांग की थी. जबकि प्रधानमंत्री ने सवा लाख टन अनाज देने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement