गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर निराशा जताते हुए भाजपा ने कहा कि उनके बयान से देश की गरिमा को कम किया है.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘यह निराशाजनक और स्तब्ध करने वाला है कि प्रधानमंत्री ऐसा बयान देकर देश का मान कम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी उद्देश्य के लिए भाजपा की युवा इकाई के राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम का समर्थन करने की बजाए यह दुखद है कि प्रधानमंत्री इसे अस्वीकार कर रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लालचौक पर जहां भाजपा तिरंगा फहराने की योजना पर कायम है, वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि राजनीतिक दलों को राजनीतिक फायदा उठाने या विघटनकारी एजेंडे को प्रोत्साहित करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में शांति में व्यवधान नहीं पैदा किया जाना चाहिए.
भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि भारत की धरती पर कहीं भी राष्ट्र ध्वज फहराना और सलामी देना क्या कानून के तहत देशद्रोह है. ऐसा असंवेदनशील बयान देकर प्रधानमंत्री अलगाववादियों को मजबूत बना रहे हैं.’
रूडी ने कहा कि भाजपा को इस बात पर आश्चर्य हुआ है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र ध्वज फहराने को राजनीतिक फायदा हासिल करने का प्रयास बताया है. क्या प्रधानमंत्री 1953 से पहले की स्थिति को वापस लाने का संकेत दे रहे हैं.