प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रविवार सुबह नई दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी हो गई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बाइपास सर्जरी के लिए पिछले हफ्ते एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां 11 डॉक्टरों की टीम ने प्रधानमंत्री का सफल ऑपरेशन किया था. सफल ऑपरेशन के बाद करीब एक हफ्ते तक पीएम को आराम की सलाह दी गई थी. इससे पहले 1990 में भी पीएम की बाइपास सर्जरी हो चुकी है.