scorecardresearch
 

जॉन कैरी के भारत दौरे से पहले मोदी ने सुषमा, जेटली के साथ बैठक की

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की भारत यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरण जेटली के साथ मुलाकात की.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की भारत यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरण जेटली के साथ मुलाकात की. इस बैठक में कैरी से बातचीत के दौरान संभावित अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि बैठक में भारत-अमेरिका के रिश्तों की स्थिति पर भी चर्चा की गई.

Advertisement

समझा जाता है कि बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा हुई जो गुरुवार को कैरी और सुषमा की सह-अध्यक्षता में आयोजित होने वाले रणनीतिक बातचीत में आ सकते हैं.

पांचवीं रणनीतिक वार्ता में रणनीतिक सहयोग, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और विकास, अर्थव्यवस्था, व्यापार और कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.

कैरी प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. उनकी आगामी अमेरिका यात्रा से जुड़े विषयों पर बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement