scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने बगलिहार परियोजना का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को जम्‍मू और कश्‍मीर के चेनाब नदी में बनी बगलिहार पनबिजली परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री लालू यादव भी मौजूद थे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को जम्‍मू और कश्‍मीर के चेनाब नदी में बनी बगलिहार पनबिजली परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री लालू यादव भी मौजूद थे.

इस परियोजना के बाद राज्‍य की 450 मेगावाट की बिजली की दिक्‍कत सुलझ जाएगी. रामबन जिले में यह परियोजना चेनाब नदी पर साढ़े नौ साल में बनाई गई है. चेनाब नदी पर यह तीसरी बिजली परियोजना है. इस परियोजना में कुल 5200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

चंदरकोट, जम्‍मू से 165 किलोमीटर दूर जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर घनी जंगलों के बीच स्थित है.

Advertisement
Advertisement