scorecardresearch
 

सरबजीत की मौत पर PM ने जताया शोक

पाकिस्‍तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के बाद भारत बेहद गुस्‍से में है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम नेताओं ने सरबजीत की मौत पर दुख जताते हुए अपना रोष जाहिर किया.

Advertisement
X
मनमोनह सिंह
मनमोनह सिंह

पाकिस्‍तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के बाद भारत बेहद गुस्‍से में है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम नेताओं ने सरबजीत की मौत पर दुख जताते हुए अपना रोष जाहिर किया.

Advertisement

सरबजीत के परिवार के साथ पूरा देश: पीएम
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरबजीत सिंह की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सरबजीत मामले पर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर विचार करने की भारत की दलील पर ध्यान नहीं दिया. बुधवार देर रात लाहौर के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'बड़े अफसोस की बात है कि पाकिस्तान सरकार ने मामले पर मानवीय आधार पर विचार करने की भारत की दलील पर ध्यान नहीं दिया.'

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'सरबजीत की आत्मा को शांति मिले. सरबजीत के परिवार के दुख में देश उनके साथ है.'

सरबजीत का शव जल्‍द से जल्‍द भारत लाया जाएगा: शिंदे
केन्द्रिय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सरबजीत की मौत पर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया कि सरकार उनके शव को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

तिलक लेन में रह रहे उनके परिवार से मिलने पहुंचे शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सरबजीत की बहन दलबीर कौर और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, 'सरबजीत की मौत भारत के लिए दुखद खबर है. मैंने देश की तरफ से संवेदना प्रकट की है और हमने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि हम उनके शव को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं.'

शिंदे ने उनके परिवार के साथ लगभग डेड़ घंटे तक समय बिताया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय भारतीय उच्चायोग से नियमित सम्पर्क में है और सरबजीत का अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के मुताबिक किया जाएगा.

क्या भारत 26 अप्रैल को लाहौर के कोट लखपत जेल में उन पर हुए हमले की जांच कराए जाने का दबाव डालेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम यह कहते आ रहे हैं कि सरबजीत किसी आतंकवादी घटना में शामिल नहीं रहा है और उसे रिहा किया जाना चाहिए.'

यह हमारे नागरिक की हत्‍या है: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जेल में क्रूर हमले के कुछ दिन बाद लाहौर अस्पताल में सरबजीत सिंह की मौत 'पाकिस्तानी जेल प्रशासन की हिरासत हमारे नागरिक की हत्या है.'

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'भारत ने पाकिस्तान से सरबजीत का शव सौंपे जाने की मांग की है ताकि उनका अंतिम संस्कार भारत में उनके परिवार के बीच किया जा सके.'

Advertisement

मंत्रालय ने कहा, '26 अप्रैल को लाहौर के कोट लखपत जेल में सरबजीत पर हुए इस शर्मनाक हमले ने पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदियों की सुरक्षा के लिए सम्मिलित कार्रवाई किए जाने की जरूरत पर प्रकाश डाला है.'

मंत्रालय ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान से उन पर हमले के जिम्मेवार लोगों की पहचान के लिए पूरी जांच-पड़ताल किए जाने और उनकी सजा सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की है.'

वक्तव्य में मंत्रालय ने कहा, 'हम कोट लखपत जेल में क्रूर हमले के बाद हुई सरबजीत की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते हैं. हम दुख की इस घड़ी में सरबजीत के परिवार के साथ खड़े हैं.'

सरबजीत की नृशंस हत्या की गई : सुषमा
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने सरबजीत की मौत को नृशंस हत्या बताया. सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'यह नृशंस हत्या है. एक सभ्य देश इस तरह का व्यवहार नहीं करता.'

राजकीय सम्मान के साथ होगा सरबजीत का अंतिम संस्कार: बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर भारत लाने की अनुमति मिलने के बाद राजकीय सम्मान के साथ सरबजीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सरबजीत सिंह की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है.

उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सरबजीत सिंह की दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से सरबजीत सिंह की मौत के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की है.

Advertisement

बीते 26 अप्रैल को लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत (49) पर 5-6 कैदियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में सर में गंभीर चोट आई थी.

Advertisement
Advertisement